About Us


“अपने-सपने वेलफेयर सोसाइटी”

संगठन सोसाइटी एक्ट 1860 के अनुसार बना है, एवं संस्था पंजीकरण अधिनियम 1860 की सभी शर्तो को पूरा करता है! संगठन एक स्वायत्त संस्था है, और फ़िलहाल किसी राष्ट्रिय या अंतर्राष्ट्रीय संस्था से नही जुड़ा है!

संस्था सम्पूर्ण भारतवर्ष में निम्नलिखित बिन्दुओ पर कार्य करेगी

  1. बच्चो के मौलिक अधिकार, व निति निदेशक तत्व का संरक्षण!
  2. आर्थिक रूप से अक्षम नागरिको तक सरकारी योजनाओं का लाभ पंहुचना!
  3. “नशा-मुक्त समाज” के लिए संघर्ष!

लक्ष्य

  1. बच्चो के मौलिक अधिकार, व निति निदेशक तत्व का संरक्षण!
  2. आर्थिक रूप से अक्षम नागरिको तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना !
  3. “नशा-मुक्त समाज” के लिए संघर्ष!
  4. विद्यालयों में RTE(शिक्षा के अधिकार कानून) के द्वारा दाखिला कराना!
  5. विद्यार्थियों की शिक्षा पर होने वाले व्यय को वहन करना!
  6. बच्चो के मौलिक अधिकार एवं निति निदेशक तत्वों की रक्षा करना!
  7. सरकारी विभागों का समुचित सर्वे कर, नागरिको की परेशानियों को हल करना!
  8. निशक्त नागरिको को उनके लिए उपलब्ध सरकारी योजनाओं की जानकारी पँहुचाने के लिए कैम्प लगाना!
  9. समाज को नशा मुक्त करने का प्रयास!
  10. समाज में सेमिनार और कार्यशालओ द्वारा जनजागरुकता फैलाना!

Projects


Project Pathshala

“अपने-सपने” की तीसरी प्रबंधकारिणी समिति की बैठक में ‘स्ट्रीट चाइल्ड’ के सम्बन्ध में, चर्चा के दौरान ये प्रोजेक्ट सामने आया, संस्था एक प्रोजेक्ट ऐसे स्ट्रीट चाइल्ड, कूड़ा बीनने वाले बच्चे, और ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता कंस्ट्रक्सन साइट्स पर मजदूरी करते है

Project Bulandi

प्रोजेक्ट ‘बुलंदी’ का विचार देहरादून में चल रहे “सरकारी स्कूलों की दुर्दशा के खिलाफ आंदोलन से आया | क्यूंकि इस आन्दोलन को करने वाले 20 से अधिक संगठनो में से एक ‘अपने-सपने’ भी था |

Meet Your Dreams

संस्था को प्रोजेक्ट पाठशाला और बुलंदी में कई प्रतिभावान विद्यार्थी मिले, जिनकेसपने साफ़ थे उन्हें अपना लक्ष्य पता है की उन्हें भविष्य में क्या बनना है, इसी को ध्यान में रखते हुए संस्था ने नये प्रोजेक्ट की शुरुआत करने की सोची

At Least One

एक ऐसा प्रोजेक्ट, जन्हा पर संस्था सबको शामिल करके बच्चों के सपने पुरे का प्रयास करती है | पिछले 5 महीनों से संस्था के वोलेंटियर्स भारुवाल ग्रांट के प्राइमरी विधालय और, कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में जाकर हर शनिवार पढ़ा रहे है |

Office

Address

808 Krishna Market, Subhash nagar Dehradun, Uttarakhand -248002

Shelter

Contact Us

bootstrap templates